ऐसा तो हमारा बाबा हे, बाबा तो हमारा है लिरिक्स

Aisa to Hamara Baba Hai Lyrics

कण कण में वास हे जिसका, तिहु लोक में राज हे उसका,
हारे का साथ निभाए, प्रेमी को गले लगाए,
ऐसा तो हमारा बाबा हे, बाबा तो हमारा है ।।

तर्ज – ये बंधन तो प्यार का बंधन है ।

श्याम प्रभु को कोई, अपना बनाकर देखे,
कितना प्यार लुटाता, प्रेम बढाकर देखे,
मितो का मीत कन्हैया, भगतो का मान बड़ैया,
ऐसा तो हमारा बाबा है, बाबा तो हमारा है ।।

श्याम प्रभु से कोई छुपे ना हाल हमारे,
कदम कदम पर देते बाबा सबको सहारे,
जब याद करू आजाये, कष्टों को दूर भगाये,
ऐसा तो हमारा बाबा है, बाबा तो हमारा है ।।

जीवन पथ के कांटे, बाबा दूर हटाए,
अपने भगत की खातिर, क्या क्या खेल रचाये,
दिलदार कन्हैया प्यारा, ये सबसे न्यारा न्यारा,
ऐसा तो हमारा बाबा है, बाबा तो हमारा है ।।

‘नंदू’ अपनी बीती, सबको आज बताऊ,
सांवरिये के दम पर, में तो बढ़ता जाऊ,
बिगड़ी मेरी श्याम सुधारे, इनसे ही वारे न्यारे,
ऐसा तो हमारा बाबा है, बाबा तो हमारा है ।।

लिरिक्स – नंदू जी