हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया लिरिक्स

Happy Birthday Baba Sanwariya Lyrics

खाटू श्याम के द्वारे जाएंगे,
सांवरिया का बर्थडे मनाएंगे,
हो जाएगा सब बढ़िया,
हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया, हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया ।।

फूलों से दरबार सजा है,
महकों का अंबार लगा है,
दिये जले हर कोने में, चमकी बाबा की अटरिया,
हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया, हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया ।।

केक बनाया रंगों वाला,
दिन आया उमंगोंवाला,
ढोल नगाड़े मृदंग बजे, पायल की बाजे घुंघरिया,
हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया, हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया ।।

श्याम के रंग में रंगे हैं सारे,
पहुंचे सारे बाबा के द्वारे,
श्याम बाबा का उत्सव मनाएंगे, बोले जय जय सांवरिया,
हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया, हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया ।।

खाटू नगरी में आनंद छाया,
श्याम बाबा की सब है माया,
‘इंदु’ के मन में भाव ये आया, नाचू बनके बावरिया,
हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया, हैप्पी बर्थडे बाबा सांवरिया ।।

लिरिक्स – इंदू समाना जी