राधे-राधे जपो चले आयेंगे बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी चले आयेंगे बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा मेरी चंदा चकोर हैं बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा रानी मिश्रि तो स्वाद हैं बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा मेरी गंगा तो धार हैं बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा रानी तन है तो प्राण हैं बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा रानी सागर तरंग हैं बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा रानी मोहनी तो मोहन हैं बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा मेरी गोरी तो साँचर बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा रानी भोली भाली चंचल बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा रानी नथनी तो कंगन बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।
राधा रानी मुरली तो तान हैं बिहारी,
राधे-राधे रटो चले आयेंगे बिहारी ।।