करके इशारो बुलाए गई रे,
करके इशारो बुलाए गई रे,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी ।।
जो कान्हा मेरो गांव ना जाने,
जो कान्हा मेरो गांव ना जाने,
ऊँचो बरसानो बताये गई रे,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी ।।
मेरे अंगना में तुलसी को बिरवा,
मेरे अंगना में तुलसी को बिरवा,
तुलसी निशानी बताये गई रे,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी ।।
जो कान्हा मेरो नाम ना जाने,
जो कान्हा मेरो नाम ना जाने,
राधा रंगीली बताये गयी रे,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी ।।
सब सखियन में श्यामा ज्यू प्यारी,
सब सखियन में राधा ज्यू प्यारी,
मोहन के मन को लुभाए गई रे,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी ।।