है दुनिया में भोले कई नाम तेरे लिरिक्स

Hai Duniya Mein Bhole Kayi Naam Tere

है दुनिया में भोले कई नाम तेरे,
मुक्तेश्वर नागेश्वर सर्वेश्वर ।।

इस जग में जितने भी हैं प्राणी,
जीव जंतु सभी को है रचाया,
नदियों की कल कल पेड़ पौधों,
की है छाया में तू ही है समाया,
हो चाहे ज़मीन पे या हो आसमां पे,
तुम हो सहारे,
परमेश्वर सिद्धेश्वर विश्वेश्वर,
है दुनिया में भोले कई नाम तेरे,
मुक्तेश्वर नागेश्वर सर्वेश्वर है दुनिया में भोले कई नाम तेरे,
मुक्तेश्वर नागेश्वर सर्वेश्वर ।।

हर पत्ता पत्ता बूटा बूटा,
भोले तेरे इशारे पे है चलता,
चाँद और सूरज तेरी मर्ज़ी,
से निकलता और देखो है ढलता,
सभी सर झुकाये शीश हैं नवाये,
मिलके पुकारे,
ज्ञानेश्वर सोमेश्वर अर्धनारीश्वर,
है दुनिया में भोले कई नाम तेरे,
मुक्तेश्वर नागेश्वर सर्वेश्वर,
शिव तेरे जैसा तीनों लोकों,
में नहीं है कोई भी देव दूजा,
हरता है उनके सब दुखों को,
जो भी करता ह्रदय से तेरी पूजा,
तुम हो दयालु बड़े हो कृपालु,
सबके हो प्यारे,
नीलेश्वर कंठेश्वर गौरीश्वर,
है दुनिया में भोले कई नाम तेरे,
मुक्तेश्वर नागेश्वर सर्वेश्वर ।।

लिरिक्स – कफ़िया