भोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते है लिरिक्स

Bhole Teri Kripa Se Yug Aate Yug Jaate Hain Lyrics

भोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते है,
युगो युगों से ब्रम्हा विष्णु हे शिव तेरे गुण गाते है,
भोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते है ।।

( शिव नाम प्यारा तेरा शिव नाम प्यारा,
सबसे है न्यारा तेरा शिव नाम प्यारा )

हर युग का तू रचैता है,
हर पल तू संग रहता है,
कर्मो का फल तू देता है,
बदले में कुछ न लेता है,
ओ भोले सबसे निराले तेरे काम, हां काम रे,
भोले तेरी कृपा से युग आते ।।

जीवन तो बहती धारा है,
धारा का तू किनारा है,
जन्मों का संगी साथी हैं,
तू ही पिता हमारा हैं,
ओ भोले सबसे बड़ा है तेरा नाम, हां नाम रे,
भोले तेरी कृपा से युग आते ।।

तेरे नाम का उच्चारण है,
मुक्ति तू ही निवारण है,
आदी पुरुष शम्भू है,
सृष्टि का करता कारण है,
ओ भोले जपते तुझे सुबह शाम, हां शाम रे,
भोले तेरी कृपा से युग आते ।।