शिव जी की सवारी आई, भोले की सवारी,
निकली उज्जैन नगरीया, शिव जी की सवारी,
निकली सुन्दर नगरिया, शिव जी की सवारी ।।
नाचो गाओ सब मिल, धूम मचाओ,
हर हर महादेव, नारा लगाओ,
हाँ देखा सोने सी मुरतिया, शिव जी की सवारी ।।
सर्वेश्चर महादेव आये, नंदी पे सवारी,
दरस दिखाने आये, शिव सुखकारी,
हाँ देखो मोहनी मुरतिया, शिव जी की सवारी ।।
ब्रह्मा जी वेद गाये, नारद जी की वीणा बोले,
नरसी केदारा गाये, मीरा का एकतारा बोले,
हाँ बाजी श्याम की मुरलिया, शिव जी की सवारी ।।
शिव जी की सवारी आई, भोले की सवारी,
शिव जी की, मेरे भोले की,
शिव जी की सवारी आई, भोले की सवारी,
देखो सुरीली नगरीय, शिव जी की सवारी,
है ऐसी सुन्दर नगरीय में, शिव जी की सवारी,
निकली सुन्दर नगरिया, शिव जी की सवारी ।।