तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय लिरिक्स

Tera Pal Pal Beeta Jaye Mukh Se Japle Namah Shivay Lyrics

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय ।।

शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मनमंदिर का पर्दा खोलो,
अवसर खाली ना जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ।।

यह दुनिया पंछी का मेला,
समझो उड़ जाना है अकेला,
तन मन साथ ना जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ।।

मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मज़बूरी होगी,
पिंजरा खाली पड़ा रह जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ।।

शिव पूजन में मस्त बने जा,
भक्ति सुधा रस पान किए जा,
दर्शन विश्वनाथ के पाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ।।