सारी दुनिया में सबसे निराला,
सारी दुनिया में सबसे निराला,
बाबा मेरा ये डमरू वाला ।।
जन्मदाता यही है विधाता यही,
दिन दुखियों की बिगड़ी बनाता यही,
खोल देता है किस्मत का ताला,
बाबा मेरा ये डमरू वाला, सारी दुनिया में ।।
सांचा दरबार है, भरे भंडार है,
सेठों का ये सेठ बड़ा दातार है,
देव है ये बड़ा दिलवाला,
बाबा मेरा ये डमरू वाला, सारी दुनिया में ।।
भोला भंडारी है ये त्रिपुरी है,
हम सबका ही ये पालनहारी है,
ये ही दुनिया का है रखवाला,
बाबा मेरा ये डमरू वाला, सारी दुनिया में ।।