श्याम दातार है दातार से फरियाद तो कर लिरिक्स

Shyam Datar Hai Datar Se Fariyad Toh Kar Lyrics

श्याम दातार है, दातार से फरियाद तो कर,
जो भी बख्शा तुझे, सर झुका स्वीकार तो कर ।।

तर्ज – में तो एक ख्वाब हु इस ख्वाब से तू प्यार ना कर ।

मुस्कुराकर कभी, कर उनकी, मेहर का शुक्राना,
क्या नहीं पास क्या, इस बात का, हिसाब ना कर,
श्याम दातार है, दातार से फरियाद तो कर,
जो भी बख्शा तुझे, सर झुका स्वीकार तो कर ।।

उस दयालु की, दया में कोई, कसर ही नहीं,
अपने कर्मों को, जरा देख ले, विचार तो कर,
श्याम दातार है, दातार से फरियाद तो कर,
जो भी बख्शा तुझे, सर झुका स्वीकार तो कर ।।

मिली जिनको शरण, उनको भरोसा, हो ही गया,
सच्चे दरबार में, आकर के तू, गुहार तो कर,
श्याम दातार है, दातार से फरियाद तो कर,
जो भी बख्शा तुझे, सर झुका स्वीकार तो कर ।।

यह नजरिया तेरा, बिगाड़ा जो, संवर जाएगा,
खुश हर हाल में, रहने की तू, शुरुआत तो कर,
श्याम दातार है, दातार से फरियाद तो कर,
जो भी बख्शा तुझे, सर झुका स्वीकार तो कर ।।

लिरिक्स – पवन भाटिया जी