बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान भरोसो भारी है लिरिक्स

Bajrang Bala Japu Thari Mala Lyrics

बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान,
भरोसो भारी है,
भारी है प्रभु भारी है, महिमा तेरी न्यारी है,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान,
भरोसो भारी है।।

लाल लंगोटो वालो तू, अंजनी माँ को लालो तू,
राम नाम मतवालो तू, भगतां को रखवालो तू,
सालासर तेरा भवन बना है, मेहंदीपुर तेरा भवन बना है,
सुन ले पवन कुमार, भरोसो भारी है,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान,
भरोसो भारी है।।

शक्ति लक्ष्मण के लागि, पल माहि मूर्छा आगि,
द्रोणगिरि पर्वत ल्यायो, सांचो है तू अनुरागी,
घोल संजीवन लखन पिलाये – २, जागे वीर महान,
भरोसो भारी है,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान,
भरोसो भारी है।।

तूने लंका जारी रे, मारे अत्याचारी रे,
हुकुम के तावेदारी रे, बालजति ब्रम्हचारी रे,
अहिरावण की भुजा उखाड़ी – २, ल्यायो तू भगवान्,
भरोसो भारी है,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान,
भरोसो भारी है।।

बड़े बड़े कारज सारे, दुष्टों को दलने वाले,
सच्ची भगति के बल से, घट में राम दिखा डाले,
चीर कलेजा तू दिखलाया – २, मगन भये भगवान्,
भरोसो भारी है,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान,
भरोसो भारी है।।

बल को तेरो पार नहीं, ना तुझसा दिलदार कोई,
शंकर को अवतार तुहीं, सांचो हिम्मतदार तुहीं,
शरण पड़े को आन उबारो – २, सेवक करे पुकार,
भरोसो भारी है,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान,
भरोसो भारी है।।

लिरिक्स – प्रेम पुजारी जी