गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ लिरिक्स

Govind Chale Aao Gopal Chale Aao Lyrics

गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ,
हे मुरलीधर माधव, नंदलाल चले आओ…

आंखों में बसे हो तुम, धड़कन में धड़कते हो,
कुछ ऐसा करो मोहन, सांसों में समा जाओ,
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ,
हे मुरलीधर माधव, नंदलाल चले आओ…

एक शर्त जमाने से, इस दिल ने लगाई है,
या मुझको बुला लो तुम, या खुद ही चले आओ,
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ,
हे मुरलीधर माधव, नंदलाल चले आओ…

सुनते हैं मेरे माधव, भक्तों की सुनते हो,
तुम भक्तों के हो भगवन, दुनिया को बता जाओ,
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ,
हे मुरलीधर माधव, नंदलाल चले आओ…

तेरे दर्शन को मोहन, मेरे नैन तरसते हैं,
(एक पल भी चैन नहीं, दिन रात बरसते हैं)
है अर्ज़ मेरी मोहन, अब और ना तरसाओ,
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ,
हे मुरलीधर माधव, नंदलाल चले आओ…