गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स

Gurudev Meri Naiya Us Paar Laga Dena Lyrics

गुरुदेव मेरी नैया,
उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है,
आगे भी निभा लेना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना ॥

(तर्ज – होठों से छु लो तुम)

दल बल के साथ माया,
घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखते ना रहना,
झट आ के बचा लेना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना ॥

संभव है झंझटो में,
मैं तुमको भूल जाऊँ,
हे नाथ मेरे तुम तो,
मुझको ना भुला देना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना ॥

तुम देव मैं पुजारी,
तुम इष्ट उपासक मैं,
ये बात सत्य प्रभु जी,
सत्य कर के दिखा देना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना ॥