मुझे श्याम तेरी दरकार है,
तू ही सांवरे मेरी, सरकार है,
मुझे श्याम तेरी दरकार है….
तर्ज – बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
तेरी याद में मैंने हस्ती मिटाई,
तुम्ही पे तो अपनी दुनिया लुटाई,
तू ही मेरी नैया की पतवार है,
मुझे श्याम तेरी दरकार है….
पुराणी बहुत है कन्हैया ये यारी,
इसे भूल कर ना भुलाना मुरारी,
तु ही मेरे नैनो का श्रृंगार है,
मुझे श्याम तेरी दरकार है….
तुम्हे श्याम बहादुर ने दिल से मनाया,
मजा तेरी यारी का ‘शिव’ को भी आया,
रंगीला तुम्हारा दरबार है,
मुझे श्याम तेरी दरकार है….