भाव के आंसू चढ़ा कर देखिए भजन लिरिक्स

Bhav Ke Aansu Chada Kar Dekhiye Lyrics

भाव के आंसू चढ़ा कर देखिए,
आएगा बाबा बुला कर देखिए।।

तर्ज – दिल के अरमां आसूंओं में बह गए।

पल में हि रीझे पसीझे सांवरा,
दो भजन दिल से सुना कर देखिए,
आएगा बाबा बुला कर देखिए।।

नाम सुमिरन से हुए दुख दूर है,
नुस्खा ये भी आजमा कर देखिए,
आएगा बाबा बुला कर देखिए।।

सुनता है सबकी ही मेरा सांवरा,
अर्जी बाबा से लगा कर देखिए,
आएगा बाबा बुला कर देखिए।।

ना ‘सचिन’ छोड़ेगा बाबा हाथ को,
पहले रिश्ता तो बना कर देखिए,
आएगा बाबा बुला कर देखिए।।

लिरिक्स – सचिन जी