अरे कान्हा, होले से यूं तेरा मुस्काना भजन लिरिक्स

Are Kanha Haule Se Yu Tera Muskana Lyrics

अरे कान्हा, होले से यूं तेरा मुस्काना,
बना देता, हम भगतों को तेरा दिवाना ।। टेर ।।

तर्ज – तेरा जाना, दिल के अरमानों का लुट जाना ।

मोर मुकुट माथे धरा, नैनों में जादू भरा,
तेरे गिरधर साँवरा, आSSड
भोला मुख भोली अदा, जी करता देखूं सदा,
पल भर ना होवूं जूदा, ओडडS ।। १ ।।

टेढ़ी मेढ़ी चाल है, मोटे-मोटे गाल है,
सिर घुंघराले बाल है, आऽSS
गल फूलों का हार है, इत्तर की फूहार है,
क्या प्यारा सिणगार है, ओऽS5 ।। २ ।।

होठों पे मुरली सजे, मीठी-मीठी धुन बजे,
सेवक सारे है ठगे, आSSS
तेरी चितवन प्यारी है, तन मन तुझपे वारी है,
‘हर्ष’ तेरे बलिहारी है, ओऽड5 ।। ३ ।।

लिरिक्स – विनोद अग्रवाल (हर्ष) जी