मेरा श्याम धणी रखवाला लिरिक्स

Mera Shyam Dhani Rakhwala Lyrics

मेरा श्याम धणी रखवाला, मुझे कदम-कदम पे सम्भाला,
जय जय जय जय बाबा श्याम, जय जय बाबा श्याम ।। टेर ।।

तर्ज – जिन्दगी एक सफर है सुहाना ।

दानी है ये दयावान है, कलियुग का ये भगवान है,
जीवन में करे ये उजाला ।। मुझे ….. ।। १ ।।

जब से मैं इसकी शरण पड़ा, लगता है हरदम पास खड़ा,
हर मुश्किल से ये निकाला ।। मुझे ….. ।। २ ।।

श्याम से सच्चा प्यार मिला, एक नया संसार मिला,
मुझे क्या से क्या कर डाला ।। मुझे ….. ।। ३ ।।

सुख में दुःख में साथ है ये, ‘बिन्नू’ का तो नाथ है ये,
धन्य-धन्य है ये खाटूवाला ।। मुझे ….. ।। ४ ।।

लिरिक्स – बिन्नू जी